न्यूज 127.
रेप पीड़िता नाबालिक किशोरी की नहाते समय संदिग्ध परिस्थितियों में नहर में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
चौकी प्रभारी गैस प्लांट कोतवाली रानीपुर का कहना है कि सूचना मिली थी कि ग्राम दादूपुर के पास स्थित रिवर व्यू रिसोर्ट के सामने गंग नहर के पास घाट पर एक लड़की नहाते समय डूब गई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचर तथा जल पुलिस को तत्काल घटना की सूचना दी। जल पुलिस के साथ पथरी पावर हाउस से आगे गंग नहर में सर्च अभियान चलाने के बाद एक लड़की की डेड बॉडी बरामद हुई। जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि डूबने वाली लड़की कोटद्वार हाल निवासी दादूपुर कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार उम्र 13 वर्ष है। जो अपने छोटे भाई तथा दो अन्य लड़कियों के साथ दादूपुर ट्रांसफार्मर चौक पर गई थी। इसके पश्चात उक्त चारों बच्चे नहाने के लिए गंग नहर में चले गए, नहाते समय उक्त बालिका गंग नहर के तेज बहाव में जाकर डूब गई। बालिका के शव को बरामद कर जिला अस्पताल हरिद्वार भेजा गया है। प्रकाश में आया कि उक्त बालिका कोतवाली रानीपुर पर पंजीकृत पोक्सो से संबंधित अभियोग की पीड़िता भी थी। अग्रिम कार्रवाई जारी है।
रेप पीड़िता की नहाते समय नहर में डूबने से मौत




