नवीन चौहान
हरिद्वार। कुख्यात बदमाश सुनील राठी के कनखल के कारोबारियों से कनेक्शन की पड़ताल करने के लिये कनखल पुलिस ने प्रोपर्टी डीलर प्रद्युम्न अग्रवाल और प्रोपर्टी डीलर आशीष शर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। दोनों लोगों से अलग-अलग कई घंटों की पूछताछ के बाद कई अहम जानकारी जुटाई गई। तमाम पूछताछ करने के बाद पुलिस ने दोनों को ही लिखा पढ़ी के बाद छोड़ दिया हैं। प्रद्युम्न अग्रवाल और आशीष शर्मा ने पुलिस की जांच में सहयोग करने का भरोसा दिया हैं।
बताते चले कि गत कुछ माह में कुख्यात बदमाश सुनील राठी के कारोबारियों को धमकाने के कई मामले प्रकाश में आये है। सुनील राठी की मां राजबाला को भी 50 लाख की रंगदारी के मामले में रूड़की पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने राजबाला को रिमांड पर लेकर तमंचा और कई अहम जानकारी जुटाई थी। इसी के बाद पुलिस की जांच में अचानक तेजी आनी शुरू हो गई। हरिद्वार निवासी अंबरीष ने प्रोपर्टी डीलर प्रद्युम्न अग्रवाल के खिलाफ सुनील राठी के नाम की धमकी दिलाने का मुकदमा दर्ज हुआ। कनखल में किराना कारोबारी रामप्रकाश ने प्रद्युम्न अग्रवाल के खिलाफ सुनील राठी के नाम की धमकी का मुकदमा दर्ज कराया। जब पुलिस ने इस केस की तफ्तीश शुरू की गई तो पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिलने लगी। राठी के कनेक्शन कनखल के एक और प्रोपर्टी डीलर से निकलकर सामने आने लगे। इसी केस के सिलसिले में कनखल थाना प्रभारी अनुज सिंह ने पहले प्रद्युम्न अग्रवाल को हिरासत में लिया। देर शाम तक प्रद्युम्न अग्रवाल से पूछताछ की गई। उसे जांच में सहयोग करने का भरोसा देकर घर भेज दिया तो कुछ देर बाद ही पुलिस ने आशीष शर्मा उर्फ टुल्ली को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने काफी देर तक आशीश से पूछताछ की और कई अहम जानकारी जुटाई। जल्द ही पुलिस की इस पूछताछ के सकारात्मक परिणाम सामने आने वाले है। आरोपी सुनील राठी और उसके सूत्रधारों की मुसीबत बढती दिखाई दे रही है। बतादे कि एसएसपी कृष्ण कुमार वीके सुनील राठी गैंग का आतंक खत्म करने की दिशा में महती भूमिका अदा कर रही है। उनके दिशा निर्देशन में हरिद्वार पुलिस की टीम पूरी निष्पक्षता से तमाम सबूतों को जुटाने में लगी है। पुलिस कप्तान के निशाने पर कई पुलिस अधिकारी भी है। जो इस केस को तोड़ मरोड़कर प्रस्तुत कर रहे थे।