IIT रूड़की के मेस में खाने में कूद रहे थे चूहे, छात्रों का हंगामा




Listen to this article

न्यूज 127.
आईआईटी रुड़की की राधा-कृष्ण भवन की मेस में खाने में चूहे कूदते देख छात्रों का पारा चढ़ गया। उन्होंने जमकर हंगामा किया। यह चूहे कढ़ाई, चावल, राशन सब जगह उछलकूद मचा रहे थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया। इस घटना के बाद 400 से अधिक छात्रों को भूखा रहना पड़ा।

आईआईटी रुड़की के राधा-कृष्ण भवन मेस में गुरूवार दोपहर का खाना बना हुआ था। प्रतिदिन की तरह ही छात्र खाना खाने के लिए मेस पहुंचे। कुछ छात्र किचन की तरफ जा पहुंचे। वहां उन्होंने देखा कि जिस कढ़ाई में सब्जी बनी हुई थी, उसमें दो चूहे कूद रहे हैं। उन्होंने इसका वीडियो बना लिया और अन्य छात्रों को भी मौके पर बुला लिया।

इसके बाद जिस प्रेशर कुकर में चावल तैयार होना था, उसमें भी चूहा गोते लगाता मिला। किचन में रखी अन्य सामग्री में भी चूहे मिले। यह देख छात्र हैरान रह गए। छात्रों ने चूहों वाला खाना खिलाये जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। छात्रों का कहना था कि देशभर का जाना माना संस्थान होने के बाद भी यहां साफ-सफाई नहीं रखी जाती है। छात्रों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है।