गगन नामदेव
हरिद्वार कुंभ 2021 के पहले शाही स्नान के लिए राज्य सरकार की ओर से कुंभ की कोरोना संबंधी एसओपी को 10 मार्च से 12 मार्च तक लागू करने का आदेश दिए है। जिसके चलते पहले शाही स्नान पर 11 मार्च को हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं को अपना पूर्व में रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। कुंभ मेला पुलिस और मेला प्रशासन की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। 72 घंटे पहले की कोरोना आरटीपीसीआर जांच भी नेगेटिव लेकर आनी होगी।
मेलाधिकारी दीपक रावत को भी सरकार की ओर से मजिस्ट्रेट पावर दे दी गई है। मेला अधिकारी कुंभ में अफसरों को सीधे आवश्यक कार्रवाई के लिए आदेश दे सकते हैं। मेला अधिकारी दीपक रावत ने बताया कि केंद्र से जारी एसओपी को 1 अप्रैल से लागू होना था। जब से कुम्भ का नोटिफिकेशन होना है लेकिन सरकार ने 10 11 और 12 मार्च को भी कोरोना एसओपी को लागू करने के आदेश किए हैं।
मेला पुलिस को ये आदेश दे दिया है कि स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को पहले रजिस्ट्रेशन और आरटीपीसीआर जांच नेगेटिव रिपोर्ट अवश्य चेक की जाए। रेलवे स्टेशन पर भी एसओपी के तहत रजिस्ट्रेशन और आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट जांच की जाएगी। वही जिलाधिकारी सी रविशंकर ने बताया कि एसओपी को लागू करने के लिए निर्देश मिलने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड दौरा जनता के प्रति अटूट आत्मीयता का जीवंत परिचायक: त्रिवेंद्र
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए दी 1200 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता
- जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कॉलेज के बच्चों क साथ जमीन पर बैठकर चखा मध्यान्ह भोजन का स्वाद
- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खाकी वर्दी को दी सौगात, एकीकृत भर्ती की व्यवस्था
- राहत की खबर: नहीं हटेगा हरिद्वार का बस अड्डा