एक वोट की हार का मलाल, रिकाउंटिंग ना करने को लेकर बबाल




Listen to this article

News127
हरिद्वार नगर निगम के वार्ड नंबर 12 निर्मला छावनी से निर्दलीय प्रत्याशी विकास कुमार उर्फ विक्की के साथ ऐसा ही हुआ।निवृत पार्षद महज एक वोट से भाजपा प्रत्याशी इष्टदेव सोनी से चुनाव हार गए। चुनाव हारने के बाद निर्दलीय विकास कुमार ने खूब हंगामा किया और रिकाउंटिंग कराने की मांग की। विकास कुमार ने आरोप लगाया कि भाजपा रिकाउंटिंग नहीं कराएगी क्योंकि वो चुनाव जीत रही है। उनके 40 वोटों को निरस्त किया गया है।
उल्लेखनीय है कि विकास कुमार पिछला चुनाव कांग्रेस टिकट पर जीते थे लेकिन फिर नगर विधायक के मोहपाश में बंधकर भाजपा में शामिल हो गए। लेकिन इस चुनाव में जब भाजपा ने टिकट नहीं दिया तो निर्दलीय मैदान में कूद गए।अब उन्होंने
चेतावनी दी है कि यदि रिकाउंटिंग नहीं होती है तो वह इस मामले को हाईकोर्ट तक लेकर जाएंगे और भाजपा की सच्चाई सब को बताएंगे।