2500 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, लूट, हत्या के मुकदमें हैं दर्ज




Listen to this article

नवीन चौहान.
हरिद्वार पुलिस ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश पर 2500 हजार रूपये का इनाम भी घोषित है। इसकी जानकारी एसएसपी हरिद्वार सैंथिल अबुदई कृष्ण राज एस ने प्रेसवार्ता के दौरान दी।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार बदमाश का नाम जमालु उर्फ शमीम निवासी तेलीपुरा, थाना बुग्गावाला है। उसके पास से एक चाकू और पीली धातु की अंगूठी बरामद की गई।
बरामद अंगूठी थाना बहादराबाद क्षेत्र से लूटी होने की बात कही गई है। इसके संबंध में वहां मुकदमा भी दर्ज है।
इसके अलावा जमालु पर यूपी के कई थानों में लूट, डकैती आदि के मुकदमें दर्ज होना बताया गया है।
पुलिस ​गिरफ्तार बदमाश के बारे में और अधिक जानकारी जुटाने में जुटी है।