बीजेपी विधायक की हत्या में शामिल इनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर




Listen to this article

नवीन चौहान
भाजपा विधायक कृष्णानंद राय की हत्या में शामिल बदमाश को राजधानी लखनऊ में पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया। मारे गए बदमाश पर इनाम बताया गया है। कुख्यात बदमाश का नाम राकेश पांडे उर्फ हनुमान पांडे था।
जानकारी के अनुसार रविवार सुबह लखनऊ के सरोजिनी नगर में एसटीएफ की टीम ने राकेश पांडे को मुठभेड़ में मार गिराया। बताया जा रहा है कि मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद राकेश पांडे मुख्तार अंसारी गैंग का बड़ा शूटर बन गया था। मऊ के कोपागंज के रहने वाले राकेश पांडे पर राजधानी लखनऊ समेत जनपद रायबरेली, गाजीपुर व मऊ में 10 मुकदमे गंभीर धाराओं में दर्ज हैं।