न्यूज 127.
पंतजलि फ़लाई ओवर पर अचानक सड़क धंसने से एक बड़ा गड्डा बन गया। गनीमत रही कि जिस समय सड़क धंसी उस वक्त कोई वाहन वहां से नहीं गुजरा। यह गडढा कई मीटर गहरा है। सूचना पर शांतरशाह पुलिस चौकी प्रभारी और एचएचएआई की टीम मोके पर पहुंची। फिलहाल हाईवे की एक साइड़ बंद कर दी गई है। वाहनों को सर्विस रोड से आगे की ओर भेजा जा रहा है। लगातार हुई बारिश के बाद यह घटना सामने आयी है। वहीं अभी तक सड़क धंसने के सही कारण का पता नहीं चला है। मौके पर पहुंची एनएचएआई की टीम जांच पड़ताल में जुटी है।
पतंजलि फ्लाई ओवर पर सड़क धंसी, बड़ा हादसा टला




