लक्सर।
सड़क सुरक्षा माह–2026 के अंतर्गत जनपद हरिद्वार में सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने और यातायात नियमों के प्रति आमजन में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से उद्योग क्षेत्रों में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में परिवहन विभाग द्वारा विभिन्न औद्योगिक इकाइयों में वाहन चालकों, श्रमिकों एवं कर्मचारियों को सड़क सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं।
28 जनवरी 2026 को श्री सीमेंट, लक्सर में सचल दल गोवर्धनपुर द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान परिवहन कर अधिकारी मुकेश भारती ने वाहन चालकों को यातायात नियमों की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए सुरक्षित ड्राइविंग के महत्व को समझाया। उन्होंने कहा कि सड़क पर वाहन चलाते समय निर्धारित गति सीमा का पालन, नशे की हालत में वाहन न चलाना तथा यातायात संकेतों का सम्मान करना अत्यंत आवश्यक है, जिससे दुर्घटनाओं में उल्लेखनीय कमी लाई जा सकती है।
कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न अभियोगों की जानकारी देते हुए गुड सेमिरिटन कानून एवं गोल्डन आवर की अहमियत पर विशेष प्रकाश डाला गया। अधिकारियों ने बताया कि किसी दुर्घटना की स्थिति में पीड़ित को तत्काल और सुरक्षित सहायता पहुंचाना कानूनन सुरक्षित है और इससे अनमोल जीवन बचाया जा सकता है।
वाहन चालकों से अपील की गई कि वे हेलमेट एवं सीट बेल्ट का अनिवार्य प्रयोग, ओवरलोडिंग से परहेज, तेज गति से वाहन न चलाने तथा शराब पीकर वाहन न चलाने जैसे नियमों का सख्ती से पालन करें।
इस अवसर पर परिवहन कर अधिकारी रविंद्र पाल सैनी, प्रवर्तन कार्मिक अनिल, मीनाक्षी, हरेंद्र, जसपाल एवं सौरभ उपस्थित रहे।
वहीं 29 जनवरी 2026 को इंडस्ट्रियल एरिया रायपुर, भगवानपुर स्थित एवरेस्ट फैक्टरी में भी सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व एआरटीओ प्रवर्तन कृष्ण चंद्र पलड़िया ने किया। उन्होंने उद्योग में कार्यरत चालकों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि थोड़ी सी सावधानी और नियमों के पालन से कई बहुमूल्य जानें बचाई जा सकती हैं।
उन्होंने सड़क सुरक्षा को केवल कानून नहीं बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी बताते हुए सभी से सुरक्षित यातायात व्यवहार अपनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों ने सड़क सुरक्षा नियमों के पालन का संकल्प लिया।
इस दौरान राकेश थपलियाल (टीएसआई), टीएआई सोनू एवं टीसी शोएब सहित प्रवर्तन टीम के सदस्य मौजूद रहे।
Road Safety Month-–2026: उद्योग क्षेत्रों में चला व्यापक जागरूकता अभियान







