हरिद्वार के एसडीएम गोपाल सिंह चौहान के अतिक्रमण अभियान से सड़कें हुई साफ




Listen to this article

नवीन चौहान
हरिद्वार के एसडीएम गोपाल सिंह चौहान के अतिक्रमण अभियान से सड़कें साफ होती जा रही है। इससे यातायात संचालन सुगम हो रहा है। लेकिन समस्या यह आई रही है कि ठेले, ढाबे वाले दोबारा से अतिक्रमण जमा ले रहे हैं। उन्होंने दोबारा से अतिक्रमण करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
एक सप्ताह से एसडीएम गोपाल सिंह चौहान अतिक्रमण हटाने में लगे हुए है। उन्होंने जटवाड़ा पुल से लेकर ललतारौ पुल तक अभियान छेड़ा हुआ है। इसी के साथ कनखल और ज्वालापुर के बाजारों में भी अतिक्रमण हटाने का काम चल रहा है। वे शहर के अति व्यस्तम क्षेत्र रानीपुर मोड के अतिक्रमण को हटाने में कामयाब रहे हैं। बृहस्पतिवार को वे फिर से अतिक्रमण हटाने मैदान में उतरे तो पहले दोबारा से अतिक्रमण करने वालों पर सख्ती दिखाई। कईयों को सामान भी जब्त करा लिया, लेकिन उनके प्रार्थना करने पर सामान को हिदायत देते हुए छोड़ दिया। एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि कुंभ—2021 शुरू होने से पहले हरिद्वार नगरी को अतिक्रमण मुक्त करा दिया जाएगा। अतिक्रमण हटाने में तहसीलदार आशीष घिल्डियाल लगातार सहयोग कर रहे हैं।

हरिद्वार में अतिक्रमण हटवाते हुए एसडीएम गोपाल सिंह चौहान