तनख्वाह न मिलने से रोडवेज कर्मचारियों में आक्रोश, धरने पर बैठे




Listen to this article

नवीन चौहान
हरिद्वार। वेतन भुगतान सहित कई अन्य मांगों को लेकर रोड़वेज कर्मचारियों ने रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के बैनर तले हिलबाई पास मार्ग स्थित कार्यशाला में धरना प्रदर्शन किया। कुंवर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित धरने को संबोधित करते हुए शाखा मंत्री वीर सिंह असवाल ने कहा कि पांच महीने से वेतन नहीं मिलने से कर्मचारियों को भारी आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। वेतन नहीं मिलने से कर्मचारियों के सामने भूखे मरने की नौबत आ गई है। बच्चों की स्कूल फीस व परिवार के अन्य खर्चे चलाने मुश्किल हो रहे हैं। बार बार मांग किए जाने पर भी विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा है। अध्यक्ष सुखवीर सिंह ने कहा कि कर्मचारियों को समय पर वेतन दिया जाए। प्रोत्साहन योजना लागू की जाए। सेवानिवृत व मृतक कर्मचारियों के देयकों का तत्काल भुगतान किया जाए। शिवलाल व नरेंद्र सिंह ने कहा कि विशेष श्रेणी के सभी कर्मचारियों के संविदा व नियमितीकरण की कार्रवाई को तेजी से पूरा किया जाए। मृतक आश्रित कोटे में भर्ती प्रक्रिया भी तत्काल शुरू की जाए। वीरेंद्र मोहन ने कहा कि वेतन से की जा रही ईपीएफ व एलआईसी कटौती को समय पर जमा कराया जाए। मनोज कुमार ने कहा कि कुम्भ मेला बजट से बस स्टैण्ड की तरह ही डिपों कार्यशाला भी सौंदर्यीकरण कराया जाए। संजय सिंह ने कहाकि सभी कर्मचारियों को परिचय पत्र जारी किए जाएं व विभाग में अनुबंधित बसें न लगायी जाएं। धरने में शैलेंद्र कुमार, हरिसिंह, विष्णु कुमार, वीरेंद्र कुमार, विमल नेगी, हरि सिंह, सुभाष कुकरेती, नरेंद्र राव, प्रकाश चन्द, विनोद कुमार, रमाकांत, अमित सिंह, अरविंद कुमार, सोमनाथ, संजय सिंह, भरत सिंह, मेघपाल, सोमराज, सुरेंद्र पुरोहित, गौरव कुमार, सचिन कुमार, उत्तम सिंह, मनोज कुमार, सोनू कुमार, रविन्द्र कुमार, ईलम कुमार, सुरेंद्र खंडूरी, सुनील कुमार, मोहन कुमार, हरेंद्र सिंह आदि कर्मचारी शामिल रहे।