नवीन चौहान.
कोतवाली गंगनहर पुलिस ने एक चेन स्नैचर को घटना को अंजाम देने के चंद घंटे बाद ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने लुटेरे को पकड़ने के लिए सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले और मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया।

कोतवाली गंगनहर पुलिस के मुताबिक दिनांक 09.08.2023 को आवास विकास रुड़की निवासी दिनेश कुमार द्वारा कोतवाली गंगनहर में शिकायत देते हुए बताया था कि करीब 7:00 बजे शिकायतकर्ता की पत्नी के रामनगर से घर वापस लौटते समय अचानक पीछे से आए अज्ञात युवक ने पत्नी को धक्का देकर गले में पहनी सोने की चेन छीन ली और फरार हो गया। प्राप्त शिकायत के आधार पर मु0अ0सं0 464/2023 धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात दर्ज किया गया।
प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए नवनियुक्त कोतवाल ने तत्काल प्रकरण की जानकारी अपने उच्चाधिकारियों के देते हुए आरोपी युवक को पकड़ने के लिए कोतवाली स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया व अलग-अलग टास्क सौंपते हुए जल्द से जल्द मामले का खुलासा करते हुए चेन स्नेचर को कानून के कठघरें में खड़ा करने के लिए मातहत को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के इर्द-गिर्द लगे C.C.T.V. कैमरा फुटेज विश्लेषण से प्राप्त महत्वपूर्ण जानकारी के आधार पर मुखबिर तंत्र को आवश्यक जानकारी देकर एक्टिव करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की तलाश की गई। लगातार की गई कड़ी मेहनत के फलस्वरूप पुलिस टीम ने आज दिनांक 10.08.2023 को अभियुक्त अमन उर्फ रमन को लूटी गयी सोने की चेन (पीली धातु) के साथ पॉलीटेक्निक हॉस्टल ग्राउण्ड तिराहे से दबोचने में सफल रही।
पुलिस टीमः-
01- SHO गंगनहर मनीष उपाध्याय
02- SSI प्रदीप तोमर 3-उ0नि0 सुनील रमोला
03- SI विक्रम सिंह बिष्ट
05- C. राकेश राणा
06- C. विनोद
07- C. रणवीर

- हरिद्वार से लक्सर तक स्वास्थ्य केंद्रों पर छापेमारी, गायब मिले डॉक्टर तो कही कर्मचारी
- कुंभ मेले की तैयारियों का जायजा लेने हरिद्वार पहुंचे मुख्य सचिव
- एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने पुलिस लाइन में जवानों के साथ लगायी दौड़
- लिवइन में रह रही महिला की हत्या कर अरोपी खुद पहुंचा कोतवाली
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड दौरा जनता के प्रति अटूट आत्मीयता का जीवंत परिचायक: त्रिवेंद्र