रुड़की उपकारागर में बंद कैदी ने लगाई फांसी, हुई मौत




Listen to this article

सोनी चौहान
रूड़की जेल में एक कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जेल प्रशासन की सूचना पर रुड़की गंगनहर पुलिस ने उपकारागार पहुँचकर कैदी के शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेजा है।कैदी का नाम दीपक उम्र 30 वर्ष निवासी मंगलौंर थाना क्षेत्र के लिब्बहरेड्डी गाँव का रहने वाला है। दो दिन पहले ही लूट के मामले में मंगलौंर पुलिस ने गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के दौरान भी उक्त कैदी ने अपने आप को चाकू मारकर घायल किया था।