धोखे से अपनी ​जमीन को बेचने वाले को रूडकी पुलिस ने धरा




Listen to this article

सोनी चौहान
सरजीत सिंह अपनी जमीन के नकली दस्तावेज तैयार करता था। और फिर उस जमीन को ही कई व्यक्तियों को बेचता था। सुरजीत सिंह को धोखाधडी के ​करने और लोगों को ठगने के जुर्म में रूड़की पुलिस ने गिरफ्तार किया।
21 सिम्बर 2019 को थाना कोतवाली सिविल लाइन रुड़की में सोम प्रकाश पुत्र बारू राम निवासी 521 सैनिक कॉलोनी रुड़की थाना गंग नहर जनपद हरिद्वार ने तहरीर दी थी। सोम प्रकाश ने बताया था कि सरजीत सिंह ने ग्राम मुजाहिदपुर की जमीन पूर्व में किसी जगमोहन सिंह नेगी को वर्ष 2017 में बेची थी। उसके बाद वहीं जमीन सरजीत सिंह ने 2018 मुझे विक्रय की थी। थाना रूडकी ने सरजीत सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया था।
17 नवम्बर 19 को उप निरीक्षक रणजीत खनेड़ा ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपी सरजीत सिंह को ग्राम मुजाहिदपुर से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। आरोपी के आपराधिक इतिहास के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है।

नाम पता अभियुक्त
सरजीत सिंह उम्र 52 वर्ष पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी रेशम माजरी ग्रांट थाना डोईवाला देहरादून हाल मुजाहिदपुर सती वाला थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार

पुलिस टीमः

उप निरीक्षक रणजीत खनेड़ा, कांस्टेबल अरविंद कुमार