रोपवे की ट्रालियां आपस में टकरायी, वायु सेना राहत कार्य में जुटी




Listen to this article

नवीन चौहान.
झारखंड के देवघर में त्रिकूट रोपवे हादसे में अब तक 19 लोगों को बचाया जा चुका है। अभी भी 40 लोग ऊपर ही फंसे हुए हैं। सोमवार को आठ लोगों को निकाला गया।

इस हादसे में एक महिला की मौत भी हो गई है, वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल है। मामूली रूप से घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, 40 लोग अभी भी ऊपर फंसे हैं, जिन्हें ड्रोन के माध्यम से खाना और पानी दिया जा रहा है।

हादसे के बाद लोकल पुलिस व एनडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया बाद में मदद के लिए सेना को बुलाना पड़ा। इंडियन एयरफोर्स का कहना है कि, रोपवे हादसे में दो एमआई-17 हेलीकॉप्टरों को लगाया गया है। लोग अभी ऊपर ही फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।