आरएसएस स्वयंसेवकों ने किया अपना रक्तदान




Listen to this article

गगन नामदेव
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन आइसोलेशन शिविर चित्रा गार्डन आर्य नगर पर किया गया। जिसमें 71 रक्त दाताओ ने रक्त दान कर ब्लड बैंक में रक्त की आई कमी को पूरा करने में आपना योगदान दिया। क्षेत्र प्रचारक प्रमुख माननीय पदम जी के द्वारा, शिविर में लगे चिकित्सकों एवं रक्त दानी दाताओ का उत्साह वर्धन किया गया। इस अवसर पर डॉ विनोद आर्य राज्यमंत्री,अनिल भारती जी सेवा प्रमुख व अन्य संघ के कार्यकर्ताओं ने अपना योगदान दिया।