न्यूज 127.
हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के रुड़की कार्यालय में सोमवार को जमकर हंगामा हुआ। यह हंगामा अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और अन्य कार्यकर्ताओं ने किया। प्राधिकरण की ओर से सिविल लाइंस में और भगवानपुर में एक आम नागरिक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
कनिष्ठ अभियंता ने दी तहरीर
प्राधिकरण के कनिष्ठ अभियंता कमलेश्वर रावत की तहरीर के मुताबिक, सोमवार को लगभग 11:30 बजे आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह, जिला अध्यक्ष मोहन दास, जिला प्रभारी अनुराग, प्रदेश महासचिव तेज प्रताप सैनी, अक्षय सभासद, राव अरशद, अकरम, रोहित कर्णवाल, मिथुन नौटियाल, सुमित कटारिया समेत करीब 40 से 50 लोग एचआरडीए कार्यालय में बिना अनुमति जबरन घुस आए।
कार्यालय के गेट पर फेंके नोट
आरोप है कि इन लोगों ने कार्यालय के मुख्य द्वार पर भारतीय मुद्रा के नोट फेंके, जिससे वहां अराजकता का माहौल बन गया। इसके बाद अभियंता आकाश जगूड़ी के केबिन में घुसकर उनकी मेज पर भी नकद रुपये फेंक दिए गए। इस दौरान महक सिंह द्वारा “जूते बजाने” की धमकी भी दी गई, जिससे कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई।
प्रदर्शनकारियों द्वारा प्राधिकरण की भगवानपुर क्षेत्र में अवैध कॉलोनियों के खिलाफ की गई विधिक कार्रवाई का विरोध किया जा रहा था।
घटना को पूर्व नियोजित बताया
अभियंता का आरोप है कि यह पूरी घटना पूर्वनियोजित थी, जिसका उद्देश्य सरकारी काम में बाधा डालना, डर का माहौल बनाना और कानूनी कार्रवाई को रोकना था। भगवानपुर निवासी मुशीर आलम की ओर से दर्ज दूसरी एफआईआर में विवेक, अजीज और राव अकरम पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने खुद को एचआरडीए से जुड़ा बताते हुए उनसे 22 लाख की अवैध वसूली की। उन्होंने धमकी दी थी कि यदि पैसे नहीं दिए गए तो कॉलोनी को सील करवा दिया जाएगा। मुशीर ने डर के कारण किस्तों में यह रकम दी।
पैसे देने के बावजूद कालोनी हुई सील
मुशीर का आरेाप है कि पैसे देने के बावजूद 6 जून को प्राधिकरण द्वारा उनकी कॉलोनी ध्वस्त कर दी गई। मुशीर ने जब 9 जून को टेलीविजन पर इन्हीं लोगों को एचआरडीए कार्यालय में प्रदर्शन करते देखा, तो उसे संदेह हुआ और उसने पूरी जानकारी पुलिस को दी।
सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ली
सिविल लाइंस कोतवाली और थाना भगवानपुर पुलिस ने दोनों तहरीरों के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी अपने कब्जे में ले ली है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।