न्यूज127
डीएवी स्पोर्ट्स तथा डीएवी प्रबन्धकर्तृ समिति, नई दिल्ली के तत्वाधान में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी ‘रन फॉर डीएवी’ मैराथन का सफल आयोजन किया गया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की शिक्षाओं — स्वास्थ्य, एकता, सेवा, फिटनेस, जिम्मेदारी और राष्ट्रीय गौरव के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से यह आयोजन 12 अक्तूबर को डीएवी जगजीतपुर, हरिद्वार और बीएम डीएवी, भूपतवाला, हरिद्वार के विद्यार्थियों के लिए संयुक्त रूप से किया गया।

यह मैराथन बीएचईएल स्पोर्ट्स स्टेडियम से प्रारंभ होकर गांधी स्मारक, निकट भगत सिंह चौक, हरिद्वार तक आयोजित की गई। दोनों विद्यालयों के लगभग 700 विद्यार्थियों ने इस दौड़ में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। सभी प्रतिभागियों का पंजीकरण डीएवी स्पोर्ट्स की वेबसाइट पर किया गया था।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने डीएवी जगजीतपुर के प्रधानाचार्य मनोज कुमार कपिल एवं बीएम डीएवी की प्रधानाचार्या श्रीमती लीना भाटिया के साथ हरी झंडी दिखाकर मैराथन का शुभारंभ किया। उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों में अनुशासन, आत्मविश्वास और राष्ट्रीय चेतना का संचार करते हैं।

विद्यालयों की ओर से आयोजन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ की गई थीं। मार्ग में पानी एवं प्राथमिक उपचार की व्यवस्था, शिक्षकों की टीम और विद्यालय बसें विद्यार्थियों के साथ रहीं, जिससे किसी भी आवश्यकता की स्थिति में तुरंत सहायता दी जा सके।

मैराथन के गंतव्य स्थल पर पहुँचने पर विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। दोनों विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने विजेता बच्चों को ट्रॉफी एवं मेडल देकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सभी प्रतिभागियों को डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी, नई दिल्ली की ओर से प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे।

श्रीमती लीना भाटिया ने अपने संबोधन में कहा कि “डीएवी संस्थाएँ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव प्रतिबद्ध हैं।” उन्होंने कार्यक्रम की सफलता में योगदान देने वाले सभी शिक्षकों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
विजेताओं की सूची
डीएवी जगजीतपुर, हरिद्वार
प्रथम स्थान: तनिष्क अरोड़ा, अवनि सैनी
द्वितीय स्थान: वैभव, इशिता गिरी
तृतीय स्थान: देवांश वर्मा, आस्था मिश्रा
बीएम डीएवी, भूपतवाला, हरिद्वार
प्रथम स्थान: अर्णव खत्री, लक्षिता रघुवंशी
द्वितीय स्थान: रुद्रांश भसीन, तेजस्विनी पंवार
तृतीय स्थान: अक्षत सिंह, एंजल