
न्यूज 127.
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में एस.एम. पब्लिक स्कूल जगजीतपुर का परिणाम शानदार रहा। बोर्ड परीक्षा 10वीं का परिणाम शत प्रतिशत देकर स्कूल के छात्र छात्राओं ने स्कूल और अपने अभिभावकों का मान बढ़ाया है। स्कूल प्रबंधक ने सभी स्टूडेंटस को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

एस.एम.पब्लिक स्कूल ने बोर्ड परीक्षा में एक बार फिर से शैक्षणिक उत्कृष्टता की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए CBSE बोर्ड परीक्षा 2024–25 में कक्षा 10वीं और 12वीं में शानदार प्रदर्शन किया है। विशेष उल्लेखनीय बात यह रही कि कक्षा 10वीं का परिणाम 100% रहा, जिसने पूरे विद्यालय परिवार को गौरवान्वित कर दिया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य रामनीक शाह सूद ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “यह सफलता विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, शिक्षकों की निष्ठा और अभिभावकों के निरंतर सहयोग का परिणाम है।” उन्होंने सभी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
उपप्रधानाचार्या रेखा शर्मा ने कहा, “हमारे विद्यार्थियों ने पूरे क्षेत्र में विद्यालय का नाम रोशन किया है। यह परिणाम हमारे विद्यालय की शिक्षा गुणवत्ता का प्रमाण है।” विद्यालय परिवार, शिक्षकगण और अभिभावकों ने विद्यार्थियों की इस सफलता पर खुशी व्यक्त की।निकट भविष्य में विद्यालय द्वारा टॉपर्स को सम्मानित किया जाएगा।
कक्षा 10वीं के टॉपर्स:
• ओजस्वी सैनी – 96.4% (विद्यालय टॉपर)
• देवांश सोलंकी – 94.6%
• सिमरन उपाध्याय – 94.2%
• एंजेल माथुर – 90.2%
• एंजेल मसीह – 87.2%
कक्षा 12वीं के टॉपर्स:
• दिव्या आर्य – 94.8% (विद्यालय टॉपर)
• शारन्या कुशवाहा – 87.8%
• निशांत पाल – 84.8%
• प्रभजोत सिंह – 80.8%



