सदनों के कप्तान, उपकप्तान नियुक्त किए




Listen to this article

बिंदु दीवान

‘द ऑक्सफोर्ड स्कूल रोशनाबाद‘ में अलकरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में विभिन्न सदनों के कप्तान व उपकप्तान मनोनीत किए गए तथा विद्यार्थियों ने कर्तव्य निर्वाह करने की शपथ ली। प्रिंसिपल निखिल साहू ने बताया कि सभी सदनों के कप्तान उपकप्तान की नियुक्ति की गयी। दयानंद सदन से आकाश प्रजापति, कलाम से अनन्या पाल, टैगोर से उदित चौहान, विवेकानंद से रितिका चौधरी कप्तान नियुक्त किए गए। हेड बॉय जतिन गुलाटी व् हेड गर्ल सुहानी चौहान ने शपथ लेते हुए कहा कि निष्ठा व लगन से कार्य करंगे। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधक अरविन्द चौहान एवं शिवांक चौहान, विद्यालय डायरेक्टर बी.एस.रौतेला, प्रधानाचार्य निखिल साहू एवं अध्यापक अनुराग शर्मा ने बच्चो को बैच लगाकर कर्तव्य निर्वाह की जिम्मेदारी दी।