सहारनपुर के व्यक्ति ने पत्नी ने नाराज होकर होटल में फांसी लगाई

hanged


Listen to this article


अंकिता रावत
एक व्यक्ति के फांसी लगाने का मामला प्रकाश में आया है। देहरादून के होटल क्रॉउन रॉयल नियर मंडी पटेल नगर के संचालक ने पुलिस को सूचना दी कि एक व्यक्ति कासिम अहमद पुत्र सईद अहमद निवासी 722 ब्रह्मपुरी निरंजनपुर थाना पटेल नगर जनपद देहरादून उम्र 37 वर्ष जो कि कल शाम को लगभग 2:30 बजे होटल में कमरा लेकर रह रहा था। आज दिन 12:00 बजे लगभग होटल के कमरे से चेक आउट होना था। जब उक्त व्यक्ति के रूम नंबर में जाकर कुंडी खटखटाई तो दरवाजा अंदर से बंद मिला तथा कोई आवाज नहीं आई तथा फोन नंबर भी बंद मिला। इस पर लोकल पुलिस चौकी बाज़ार सूचना पर मौके पर जाकर वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी करते हुए होटल का दरवाजा का लॉक तोड़ा गया तथा अंदर उक्त व्यक्ति बेड पर मृत अवस्था में पड़ा मिला तथा पास में जहरीले पदार्थ की बोतल एवं कुछ नशीली गोलियां तथा एक कोल्ड ड्रिंक की बोतल वह शराब की बोतल भी मिली जिस पर उसके परिजनों को सूचित किया गया। उक्त व्यक्ति मूल रूप से सहारनपुर का रहने वाला था। मौके पर आए परिजनों के अनुसार उक्त व्यक्ति का अपनी पत्नी के साथ झगड़ा होने के कारण गृह क्लेश हो रहा था जिसकी वजह से वह परेशान था मौके पर फॉरेंसिक टीम बुलाकर सभी आवश्यक कार्रवाई की गई तथा परिजनों के समक्ष बॉडी का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु सरकारी अस्पताल को भेजा गया, जहां पर मृतक के परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। मौके से किसी प्रकार का कोई सुसाइड नोट प्राप्त नहीं हुआ बै। अग्रिम कारवाही प्रचलित है।