उत्तराखंड में खनन सामग्री के विक्रय की अनुमति, इन जनपदों में होगा खनन




Listen to this article

नवीन चौहान
उत्तराखंड में लॉक डाउन अवधि के दौरान सरकार ने कुछ जनपदों में खनन को खोलने की अनुमति दी है। जबकि कुछ जनपदों में खनन केंद्रों पर भंडारन को विक्रय की अनुमति दी है। जिसके बाद से खनन कारोबारियों के चेहरे पर चमक दिखाई देने लगी है।
कोरोना संक्रमण काल में केंद्र सरकार की ओर से लॉक डाउन किया गया था। जिसके बाद से सभी प्रतिष्ठान बंद चल रहे है। लेकिन लॉक डाउन—02 में केंद्र सरकार ने कुछ शर्तो के साथ कारोबारियों को अपने प्रतिष्ठान चलाने की अनुमति दी है। सबसे पहले किसानों को राहत दी गई। उसके बाद सरकारी निर्माण कार्यो की अनुमति प्रदान की गई। इसी क्रम में स्टोन क्रेशर संचालकों को भी राहत प्रदान की गई है।