नवीन चौहान
हरिद्वार। अपने कर्तव्य पालन में प्राणों का बलिदान देने वाले जाबांज उत्तराखंड पुलिसकर्मियों की सहादत की याद में पुलिस लाइन हरिद्वार रोशनाबाद में स्मृति दिवस के रूप में मनाते हुए सलामी देते हुए श्रद्धासुमन अर्पित की गई।
एसएसपी सैंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने और अन्य पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारीगणों ने पुलिस स्मृति दिवस पर वीरगति को प्राप्त हुए उत्तराखंड पुलिस के शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित कर ससम्मान श्रद्धांजलि देते हुए सलामी दी गई। यह स्मृति दिवस वर्ष 2019 एंव 2020 में उन शहीद पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों की याद में मनाया गया, जिन्होंने अपने कर्तव्य निष्ठता के पथ पर चलते हुए अपने देश और तिरंगे की आन बान और शान की रक्षा की तथा अपना फर्ज निभाते हुए संविधान द्वारा निर्मित किए गए कानून की रक्षार्थ हेतु अपने प्राण सर्वस्व निछावर कर दिए। इस वर्ष उत्तराखंड पुलिस सेे 06 पुलिस अधिकारी/कर्मचारी शहीद हुए थे, जिनमें उप निरीक्षक माया बिष्ट, उप निरीक्षक नरेश पाल सिंह, कांस्टेबल ललित मोहन, कांस्टेबल चालक नंदन सिंह, केलाश लाल, संजय कुमार थे। इस मौके पर पुलिस के समस्त विभागों के अधिकारी शामिल हुए।