न्यूज 127
शादी के सपने दिखाकर समीर अंसारी युवती को घुमाने के बहाने होटल ले गया। होटल के बंद कमरे में युवती से दुष्कर्म किया। करीब तीन सालों में आरोपी युवक युवती को यूं ही घुमाता रहा। जब युवती शादी की बात कहती तो बहाना बनाता। आखिरकार पीड़ित युवती ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। घटना ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र की है।
11 अप्रैल 2025 को ज्वालापुर निवासी एक पीड़ित युवती रोते बिलखते पुलिस के पास पहुंची। पीड़िता ने लिखित तहरीर पर समीर अंसारी के खिलाफ शादी का झांसा देखकर दुष्कर्म, मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। पुलिस ने महिला संबंधी प्रकरण में तत्काल मुकदमा दर्ज किया। मुकदमा अपराध संख्या 169/2025 धारा 115(2)127(2)191(2)69 BNS पंजीकृत करने के बाद विवेचना महिला उप निरीक्षक सोनल रावत को दी गई।
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देशों पर वांछित/इनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने उक्त मामले में वांछित चल रहे आरोपी को 2 जुलाई 2025 को सराय से दबोचने में सफलता हासिल की। बाद आवश्यक कार्रवाई न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
महिला उप निरीक्षक सोनल रावत ने इस मुकदमे की विवेचना के दौरान तमाम साक्ष्य जुटाए और आरोपी समीर अंसारी की गिरफ्तारी की।
पकड़ा गया आरोपी-*
समीर अंसारी पुत्र नौशाद अंसारी निवासी सराय ज्वालापुर
पुलिस टीम-*
1-उप निरीक्षक सोनल रावत
2-का0 रोहित कुमार
3-का0 मनोज डोभाल