ढाई साल की बच्ची समेत 11 की सैंपल रिपोर्ट आयी कोरोना पॉजिटिव




Listen to this article

संजीव शर्मा
कोरोना पॉजिटिव मिलने का सि​लसिला कम नहीं हो रहा है। शुक्रवार को भी मेरठ ​जिले में 11 नए कोरोना के मरीज मिले। इन मरीजों में ढाई साल की बच्ची भी शामिल है। जिस​ परिवार की बच्ची है उस परिवार की पांच अन्य महिलाएं भी कोरोना पॉजिटिव ​मिली है। ये सभी जामा मस्जिद इलाके में रहने वाले भाजपा कार्यकर्ता के परिवार से हैं। यह कार्यकर्ता और उसका भाई भी कोरोना पॉजिटिव हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। कार्यकर्ता के पिता की कोरोना से मौत हो चुकी है। इसके अलावा पांच अन्य लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें एक महिला हाल ही में देहरादून से वापस आयी है, देहरादून में महिला की मां कोरोना पॉजिटिव मिली है। मेरठ जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या 411 हो गई है। इनमें से 25 की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।