हरिद्वार में बनी 9 दवाईयों के सैंपल फेल




Listen to this article

न्यूज 127.
हरिद्वार में एक ही दवाई कंपनी में बनी 4 दवाइयों के सैंपल फेल हुए हैं। ये सैंपल मानकों पर खरे नहीं उतरे हैं। पिछले 4 महीनों से हरिद्वार की एक ही कंपनी में बनी दवाइयों के सैंपल लगातार फेल हो रहे हैं। बताया गया कि देश में देश में 90 दवाइयां मानकों पर सही नहीं पाई गई हैं। इनमें से 11 दवाएं उत्तराखंड में बनीं हैं। इनमें 9 दवाइयां हरिद्वार जनपद, 1 देहरादून और 1 ऊधमसिंह नगर की दवाई कंपनी में बनी है। राज्य ड्रग नियंत्रक और केंद्रीय औषधि नियंत्रण संगठन की ओर से दवाओं के सैंपल लिए गए थे।