संजीव जीवा गैंग का एक लाख का इनामी शूटर पुलिस मुठभेड़ में हुआ ढेर




Listen to this article

न्यूज 127.
गुरुवार देर रात पुलिस और बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश मारा गया। बदमाश की पहचान फैसल के रूप में हुई। वह कुख्यात संजीव जीवा गैंग का शूटर था। यह मुठभेड़ शामली में पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम के साथ हुई।
जानकारी के अनुसार मुठभेड़ भोगीमजरा के जंगल में हुई। झिंझाना थाने की पुलिस और एसओजी टीम को फैसल के आने की सूचना मिली थी। जिसमें बताया गया था कि कुछ बदमाश वेदखेड़ी मार्ग पर लूट की योजना बना रहे हैं। इस पर टीम ने बदमाशों की घेराबंदी की। लेकिन पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में फैसल गोली लगने से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

एसओजी का सिपाही हुआ घायल
मौके से पुलिस को बाइक और दो पिस्टल बरामद हुई हैं मुठभेड़ के दौरान एसओजी कांस्टेबल दीपक गोली लगने से घायल हो गया जबकि कोतवाली प्रभारी विरेंद्र कसाना व एसओजी प्रभारी कुलदीप सिंह गोली लगने से बाल-बाल बच गए। घायल कांस्टेबल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

डेढ़ माह पहले मारा गया था शाहरूख
एसपी एनपी सिंह ने बताया कि बदमाश संजीव गैंग का शूटर है। जिले में लूट की दो घटनाओं में वांछित था। उस पर एक लाख का इनाम घोषित था। गुरुवार शाम को ही फैसल व उसके साथी ने गांव बरनावी निवासी जीतराम व उसकी पत्नी से बाइक, तीन हजार रुपए और मोबाइल लूटा था। फैसल का साथी शाहरुख पठान डेढ़ माह पहले एसटीएफ मुठभेड़ में मारा गया था।