संकबीरनगर: घाघरा नदी में पलटी नाव, चार लापता




Listen to this article

संतकबीरनगर। संकबीरनगर ज़िले की घाघरा नदी में शनिवार को एक नाव पलटने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में नाव में सवार 18 लोग पानी में बह गए। जिनमें से रेस्क्यू कर किसी तरह 14 लोगों को बाहर निकाल लिया गया। जबकि चार लोग अभी भी लापता है। लापता लोगों की तलाश में गोताखोर और स्थानीय लोग जुटे हुए हैं। नदी का बहाव तेज होने के कारण रेस्क्यू में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार यह हादसा धनघटा थाना क्षेत्र के छपरा पूर्वी के पास हुआ। नाव में कुल 18 लोग सवार सवार थे, जिनमें महिलाएं भी शामिल थी। ये सभी नाव में सवार होकर नदी के दूसरी ओर घास काटने के लिए जा रहे थे। तभी अचानक नाव में पानी भरने लगा और इससे पहले की नाव में सवार लोग कुछ समझते नाव पलट गई। नाव पलटने के बाद किसी तरह नाविक और वहां मौजूद लोगों ने डूब रहे लोगों में से 14 को किसी तरह रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया। बताया जा रहा है कि अभी 4 लोग लापता हैंए लापता लोगों में महिलाएं भी बतायाी जा रही हैं। जिनकी तलाश के लिए गोताखोर जुटे हुए हैं। फिलहाल मौके पर आला अधिकारी मौजूद और लापता लोगों की तलाश जारी है