किट्टी किंग सविंदर ने पुलिस को दिया चकमा, कोर्ट में किया सरेंडर




Listen to this article

हरिद्वार। किट्टी किंग सविंदर ने पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। आरोपी को गिरफ्तार करने की पुलिस की योजना विफल साबित हो गई। पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की तैयारी कर रही है। आरोपी के सरेंडर करने के साथ ही रकम गंवा चुके हजारों पीड़ितों की निगाहे पुलिस की कार्रवाई पर आकर ठहर गई है।
जीआईजी मार्ट में सविंदर अपनी पत्नी गुरमीत कौर के साथ किट्टी का अवैध धंधा करता था। एकाएक सविंदर के लापता होने पर शहर के हजारों लोगों ने जीआईजी मार्ट पर हंगामा किया। मामले ने तूल पकड़ा तो किट्टी क्वीन गुरमीत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। लेकिन सविंदर पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया। बुधवार को सविंदर ने हरिद्वार कोर्ट में सरेंडर कर दिया। आरोपी सविंदर की सरेंडर याचिका पूर्व में कोर्ट में दाखिल की गई थी। जब याचिका की जानकारी पुलिस को लगी तो सविंदर की गिरफ्तारी के लिये कोर्ट के बाहर पुलिस का पहरा लगाया गया। लेकिन सविंदर एक बार फिर पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहा है। कोर्ट ने आरोपी सविंदर को 14 दिनों की न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।