नवीन चौहान, हरिद्वार। नये साल पर होटल के कमरे में रंगरेलियां मना रहे पांच युवक युवतियों को रूड़की पुलिस ने रंगेहाथों दबोचा है। आरोपियों के पास से आपत्तिजनक सामान बरामद किया है। पुलिस पकडे़ गये आरोपियों से पूछताछ करने में लगी है। घटना सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र की है।
कोतवाली प्रभारी साधना त्यागी को एक होटल में जिस्मफरोशी का धंधा होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने होटल में छापामार दिया। जहां से पांच युवक युवतियों को हिरासत में ले लिया। युवतियां जिस्मफरोशी के धंधे को अंजाम देने वाली बताई गई है। पुलिस सभी से पूछताछ कर सेक्स रैकेट के गिरोह के सरगना तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
होटल के कमरे में मना रहे थे रंगरेलियां, गिरफ्तार, जानिए पूरी खबर



