नवीन चौहान, हरिद्वार।
जिस्मफरोशी का धंधा करने वाले वेस्ट यूपी के दलाल अलीम खान पर हरिद्वार पुलिस गैंगेस्टर की कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। आरोपी ने हरिद्वार पुलिस की नाक में दम किया हुआ है। बाकायदा होटल किराये पर लेकर जिस्मफरोशी के लिये यूपी और दिल्ली से लड़कियां लेकर आता है। गैंगेस्टर लगने के बाद अलीम खान की मुसीबत बढ़नी तय है।
रूड़की सिविल लाईन कोतवाली प्रभारी साधना त्यागी ने एक होटल पर छापामार कर सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया था। पुलिस ने होटल के कमरे से दो युवतियों और दो युवकों को रंगेहाथों पकड़ा था। पुलिस की गिरफ्त में विशाल बालियान पुत्र सतीश निवासी किनौली जिला मुजफफरनगर, अमीर अहमद पुत्र अली हसन निवासी पुरकाजी मुजफरफरनगर और दो युवतियां शीतल पुत्री अजय निवासी कृष्णानगर कोतवाली रूड़की व फराह पत्नी फरीद निवासी मौहल्ला स्रोत कोजवाली रूड़की बताया। सभी आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया कि रैकेट का सरगना अलीम खान है। देर रात्रि पुलिस ने आरोपी अलीम खान पुत्र अब्दुल खालिद निवासी मौहल्ला सहरदारान थाना पुरकाजी जिला मुजफफनगर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अलीम को पुलिस ने पूर्व में भी गिरफ्तार किया था। इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस को चकमा देने के लिये अलीम ने अपना धंधा चलाने के लिये ठिकाना बदल दिया। लेकिन पुलिस की आंखों में अलीम धूंल झोंकने में कामयाब नहीं हो पाया। इस आरोपी अलीम खान पर पुलिस गैगेस्टर लगाने जा रही है। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने बताया कि अलीम खान पर गैंगेस्टर के तहत कार्रवाई की जा रही है।
जिस्म फरोशी के धंधे के दलाल अलीम खान पर गैंगेस्टर, जानिए पूरी खबर



