हरिद्वार में स्कूल प्रबंधक गिरफ्तार, बच्चे की मौत




Listen to this article

नवीन चौहान
हरिद्वार के एक स्कूल प्रबंधक को भगवानपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. स्कूल प्रबंधक पर तीसरी कक्षा के छात्र की पिटाई करने का आरोप है. पिटाई के चलते बच्चे की मौत हो गई. आरोपी जीशान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

भगवानपुर पुलिस के मुताबिक रहमानिया इंटर कॉलेज शाहपुर में एक बच्चा तीसरी कक्षा का छात्र था. स्कूल प्रबंधक जीशान ने बच्चे की जबरदस्त पिटाई कर दी. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. इस घटना के बाद परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी स्कूल प्रबंधक को गिरफ्तार कर ​लिया।