मौसम अलर्ट के चलते 28 जनवरी को स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र बंद












Listen to this article

मौसम अलर्ट के चलते 28 जनवरी को स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र बंद
न्यूज127
भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के मद्देनज़र जनपद 28 जनवरी 2026 (बुधवार) को कक्षा 1 से 12 तक संचालित समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों तथा सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है। मौसम विभाग ने गर्जन के साथ आकाशीय बिजली, ओलावृष्टि एवं 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोकेंदार हवाएं चलने की संभावना जताई है।
अल्मोड़ा जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने स्कूल की छुटटी के आदेश जारी किए है। साथ ही अतिवृष्टि से भूस्खलन, सड़क बंद होने व जलभराव जैसी आपदाओं की आशंका को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने आदेश के कड़ाई से अनुपालन के निर्देश दिए हैं।