ट्रक की चपेट में आई स्कूटी, भेलकर्मी की पत्नी की मौके पर दर्दनाक मौत




Listen to this article

नवीन चौहान
हरिद्वार के बहादराबाद में स्कूटी पर सवार भेल कर्मी की पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। स्कूटी को उनकी पुत्री चला रही थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है, जबकि ट्रक चालक व ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
शुक्रवार की दोपहर को 3.30 बजे भेलकर्मी तीरथ पाल की पत्नी भीमलता और पुत्री यशस्वी स्कूटी से बहादराबाद में गए हुए थे। बहादराबाद गेट के पास पीठ बाजार में उनकी स्कूटी अनियंत्रित होकर आ रहे एक ट्रक की चपेट में आई। इससे मां बेटी स्कूटी से गिर गईं। लेकिन भीमलता ट्रक की चपेट में आकर बुरी तरह से घायल हो गई। इतने में लोग उन्हें संभाल पाते तो इससे पहले भीमलता की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने यशस्वी को इलाज के भर्ती कराया। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक व ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस आरोपी चालक पर कानूनी कार्रवाई कर रही है।