एसडीएम और तहसीलदार की छापेमारी में एक डंपर वाहन चार ट्रैक्टर ट्राली सीज




Listen to this article

गगन नामदेव
अवैध खनन की की छापेमारी के दौरान एसडीएम और तहसीलदार ने अलग—अलग क्षेत्रों से एक डंपर वाहन और चार ट्रैक्टर ट्राली को पकड़कर सीज किया है। सभी वाहनों में अवैध खनन सामग्री भरी हुई थी। प्रशासनिक टीम की सक्रियता से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। प्रशासनिक टीम अवैध खनन को रोकने के लिए पूरी तरह से संजीदा है।
शनिवार की रात्रि में एसडीएम गोपाल सिंह चौहान को भोगपुर क्षेत्र में अवैध खनन होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही एसडीएम प्रशासनिक टीम के साथ क्षेत्र में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने चार ट्रैक्टर ट्राली वाहनों को सीज किया। वही तहसीलदार आशीष घिल्डियाल ने लालढांग क्षेत्र से एक डंपर वाहन को अवैध खनन में सीज किया है। इसी के साथ एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने अवैध खनन की शिकायत पर भोगपुर स्थित एक स्टोन क्रेशर की खनन सामग्री की पैमाइश की। बताते चले कि जिलाधिकारी सी रविशंकर अवैध खनन की रोकथाम के लिए संजीदगी से नजर बनाए हुए है। अवैध खनन पर पूर्णतया अंकुश लगाने के लिए एंटी माइनिंग सेल की जनपदस्तरीय टीम गठित की हुई है। इसके अलावा जिलाधिकारी सी रविशंकर खुद तमाम सूचनाओं पर तत्काल एक्शन ले रहे है। अवैध खनन की रोकथाम का उत्तरादायित्व निभा रहे प्रशासनिक अधिकारियों की कार्यशैली पर भी नजर बनाए हुए है। जिलाधिकारी के सख्त निर्देशों का अनुपालन करते हुए एसडीएम गोपाल चौहान क्षेत्र में लगातार सक्रियता बनाकर रखे हुए है। एसडीएम की छापेमारी से खनन माफियाओं के हौसले पस्त हुए है और काफी हद तक अवैध खनन पर अंकुश है।