एसडीएम पूरण सिंह राणा ने वन गुर्जरों के प्रवास करने की दिशा में बढ़ाया कदम




Listen to this article

नवीन चौहान.
एसडीएम पूरण सिंह राणा ने वन गुर्जरों के प्रवास करने की दिशा में कदम तेजी से बढ़ा दिया है। वन गुर्जरों के हरिद्वार में प्रवास के संबंध में आपत्तियों पर सुनवाई की गई। जिससे की वन गुर्जरों को तमाम सुविधाएं प्रदान की जाए। वन गुर्जरों के हरिद्वार में निवास करने के तमाम दस्तावेजों का अवलोकन करने के बाद रिपोर्ट जिला स्तरीय वनाधिकार समिति को भेज दी जायेगी।
तहसील प्रांगण में एसडीएम पूरण सिंह राणा की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक में सहायक समाज कल्याण अधिकारी शालिनी बलौदी व उप प्रभागीय वनाधिकारी रावत की मौजूदगी में करीब 236 वन गुर्जरों के हरिद्वार में 75 सालों से पूर्व के निवास करने को लेकर दस्तावेजों का अवलोकन किया गया। वन गुर्जरों के तमाम दावों और आपत्तियों पर बहस की गई। जिसकी रिपोर्ट तैयार करने के बाद जिलाधिकारी को प्रेषित करने की तैयारी कर दी गई है। बैठक में चिड़ियापुर, आटोवाली,जटपुरा, अमीचंद, दियावाली,गैंडीखाता नौरीदासोवाली, सिक्बलसौड के तमाम वन गुर्जर पहुंचे थे। बताते चले कि एसडीएम पूरण​ सिंह राणा जनता की समस्याओं को लेकर बेहद संजीदा है। क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुनने के बाद पारदर्शिता ने समाधान करने में जुटे है।