नवीन चौहान
हरिद्वार हरकी पैड़ी ब्रह्कुंड के समीप ध्वजा लगाने के लिए सीढ़ियों की पर्त हटाई जा रही थी। पर्त हटाते ही जो पैड़ी मिली उसने सबको चौका दिया। वहां पर सदियों पुरानी पैड़ियां दिखाई दी। इन पत्थरों पर कुछ शब्द पुरानी लिपि में लिखे हुए थे। जिसकी भाषा स्थानीय निवासियों के समझ से परे रही। इस भाषा के संबंध में तो इतिहासकार या विशेषज्ञ बता सकते हैं। हालांकि हरकी पैड़ी अपने आपे में सदियों पुराना इतिहास समेटे हुए हैं। खुदाई के दौरान जब इतिहास सामने आया तो वहां पर खुदाई रोक दी गई। इसकी सूचना गंगा सभा के पदाधिकारियों को दी गई। हरकी पैड़ी पुलिस चौकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी ने बताया कि लिखावट की लिपि बहुत ही पुरानी है। इसे समझने के लिए इतिहासकारों से संपर्क किया जाएगा।
हरकी पैड़ी पर खुदाई के दौरान सामने आया रहस्य, देखें वीडियो



