कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों की आंतकियों से मुठभेड़, पांच आतंकी ढेर




Listen to this article

नवीन चौहान.
जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के एलओसी के जुमागुंड इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान पांच आतंकी मारे गए। सुरक्षाबलों का ऑपरेशन अभी जारी है। मौके पर बड़ा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार घटनास्थल से हथियार बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह इलाके में आतंकियों के एक दल के सक्रिय होने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस और सेना की संयुक्त टीम इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया।

अभियान के दौरान सर्च करते हुए जब सुरक्षाबल एक ठिकाने की तरफ बढ़ तो आतंकियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में सुरक्षाबलों ने भी जवाबी फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पांच आतंकियों के मारे जाने की सूचना है। सुरक्षाबलों का सर्च अभियान जारी है।