हरिद्वार में बह गई कार, देखकर लोगों में मची चीखपुकार : VIDEO




Listen to this article

नवीन चौहान.
हरिद्वार में बुधवार को मूसलाधार बारिश के बाद गंगा नदियां उफान पर बहने लगी। सूखी नदी में भी पानी का स्तर बढ़ने से खड़खड़ी रपटे में खड़ी कार बहकर हरकी पैड़ी के पास कांगड़ा घाट पहुंच गई।

लोगों ने गंगा में कार को बहते देखा तो हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि कार में उस समय कोई सवार नहीं था। जलस्तर 292.49 मीटर पहुंचने पर बैराज के सभी गेट खोल दिए गए और गंगनहर को बंद कर दिया गया।

दोपहर करीब एक बजे शुरू हुई मूसलाधार बारिश के बाद गंगा का जलस्तर बढ़ने लगा। खड़खड़ी में सूखी नदी के रपटे में खड़ी कार भी बह गई। यह कार कुलदीप नगर पुराना औद्योगिक क्षेत्र पानीपत निवासी नरेंद्र कुमार की थी। कार बहकर हरकी पैड़ी के निकट कांगड़ा घाट पहुंच गई। 

नरेंद्र कुमार घूमने हरिद्वार आए थे और वहीं एक होटल में रुके थे। उनकी कार रपटे के पास खड़ी थी। कार के बहकर कांगड़ा घाट पहुंचने पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पुलिस ने जल पुलिस की मदद से कार को किनारे लाकर क्रेन की मदद से बाहर निकाला।