घायल युवकों को देख सीएम धामी ने रूकवाया अपना काफिला




Listen to this article

नवीन चौहान.
सड़क पर घाल दो युवकों को देखकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपना काफिला रुकवा दिया। वह स्वंय अपनी गाड़ी से नीचे उतरे और सड़क किनारे खड़े युवकों के पास पहुंचे। उनसे हालचाल पूछने के बाद सीएम ने उन्हें अपने एस्कार्ट वाहन से अस्पताल भिजवाया।

इस दौरान मौके पर भारी भीड़ लग गई। गुरुवार को सीएम वाडिया इंस्टीट्यूट से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान सिनर्जी अस्पताल जीएमएस रोड के नजदीक स्कूटी सवार दो लड़के गिर गए। सड़क पर चोटिल लड़कों को देखकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने काफिले को रुकवाया।