नवीन चौहान.
पाकिस्तान से भारत आयी सीमा हैदर की आर्थिक स्थिति खराब होने की खबर सामने आने के बाद अमित जानी ने अपने फिल्म प्रोडेक्शन में अभिनय करने का मौका दिया है। बतादें अमित जानी ने नोयडा में सड़क पर दौड़ते हुए वायरल हुए प्रदीप मेहरा को भी एक लाख की सहायता दी थी।
सचिन और सीमा हैदर की खबर सामने आयी है कि वे पुलिस की इन्वेस्टीगेशन के कारण काम धंधे पर नहीं जा रहे हैं, जिस कारण उनके खाने तक के लाले पड़े हैं। ये खबर वायरल हुई तो उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अमित जानी ने सीमा हैदर और सचिन के लिए मदद का हाथ बढ़ाते हुए उन्हें अपने फिल्म प्रॉडेक्शन हाउस JANI FIRE FOX मे अभिनय का ऑफर दिया है।
अमित जानी ने हाल ही में मुंबई में फिल्म प्रोडेक्शन हाउस बनाया है और उदयपुर में हुई दर्ज़ी कन्हैया लाल साहू की हत्या पर A Tailor Murder Story के नाम से फिल्म बना रहे हैं। जिसकी रिलीज नवम्बर में होनी है। अमित जानी ने सीमा और सचिन को ऑफर दिया कि यदि वे उनके प्रोडेशन में काम करें तो वे उनको लाखों रुपये मेहनताना दे सकते हैं।

- देश राज्यों से 10 बड़ी खबरें, जानिए कहां क्या हुआ
- अदाणी समूह केदारनाथ में बनायेगा देश का पहला 3S ट्राइ-केबल रोपवे
- सांसद त्रिवेंद्र रावत बोले दीपावली पर्व: स्वदेशी उत्पादों से घर सजाकर आत्मनिर्भर भारत का संकल्प
- उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में एबीवीपी की नई इकाई में दिखा देशभक्ति और उत्साह
- गुजरात में बड़ा फेरबदल, सीएम को छोड़कर सभी मंत्रियों ने दिया इस्तीफा