सीनियर IPS आशीष गुप्ता ने मांगा वीआरएस




Listen to this article

न्यूज 127.
प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में दूसरे सबसे सीनियर आईपीएस अफसर आशीष गुप्ता ने सरकार से वीआरएस मांगा है। 1989 बैच के IPS आशीष गुप्ता के रिटायरमेंट में अभी 22 महीने का वख्त बचा हुआ है। इनकी पत्नी तिलोत्तमा वर्मा भी 1990 बैच की IPS हैं।

उन्होंने तीन महीने का नोटिस दिया, जो सरकार की मंजूरी पर निर्भर करेगा। गुप्ता नेटग्रिड के सीईओ और सीआईडी यूपी के प्रमुख रह चुके हैं। वे वर्तमान में डीजी रूल्स एंड मैनुअल्स के पद पर तैनात थे। इस फैसले के पीछे की वजह अब तक साफ नहीं, लेकिन इसे प्रशासनिक हलकों में बड़ा घटनाक्रम माना जा रहा है।

आशीष गुप्ता की गिनती उन गिने चुने आईपीएस अधिकारियों में होती है। जिन्होंने देश के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सेवाएं दी है। 2000-2002 के दौरान आशीष गुप्ता यूएन के शांति मिशन के तहत भारतीय दल के कमांडर के रूप में पदस्थ थे। उन्होंने आईआईटी कानपुर से बीटेक और एमबीए की डिग्री ली और उसे बाद भारतीय पुलिस सेवा में आ गए। आशीष गुप्ता National Intelligence Grid के सीईओ रह चुके हैं। साथ ही बीएसएफ में ADG के रूप में भी सेवाएं दे चुके हैं।