वरिष्ठ पत्रकार का हार्ट अटैक से निधन




Listen to this article

नवीन चौहान
उत्तराचंल प्रेस क्लब चुनाव में मतदान करने आए वरिष्ठ पत्रकार बीपी बर्थवाल का हार्ट अटैक से निधन हो गया। बीपी वर्थवाल 58 वर्ष के थे और काफी लंबे अरसे से पत्रकारिता कर रहे थे। उनके निधन से उत्तराखंड के पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई।
शुक्रवार को उत्तरांचल प्रेस क्लब के वार्षिक चुनाव को लेकर मतदान प्रक्रिया चल रही थी। इसी दौरान वरिष्ठ पत्रकार बीपी वर्थवाल मतदान करने आए। अचानक सीने में तेज दर्द होने के चलते वह नीचे गिर गए। साथी पत्रकारों ने शीघ्र ही उनको दून अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया। पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई। न्यूज 127 शोकाकुल परिवार अपनी संवेदनाए व्यक्त करता है।