उत्तराखंड कैडर की वरिष्ठ आईपीएस स्वीटी अग्रवाल को मातृ शोक




Listen to this article

न्यूज 127.
उत्तराखंड कैडर की आईपीएस स्वीटी अग्रवाल की मां उषा अग्रवाल का बीमारी के चलते निधन हो गया। उनकी आयु करीब 77 साल थी। धार्मिक प्रवृत्ति की स्वर्गीय उषा देवी का स्वास्थ्य कुछ समय से खराब चल रहा था। दिल्ली के निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। उनके पार्थिव शरीर को कनखल स्थित श्मशान घाट लाया गया। जहां उनकी सुपुत्री स्वीटी अग्रवाल ने वैदिक​ मंत्रोच्चार के साथ चिता को मुखाग्नि दी।

आईपीएस स्वीटी अग्रवाल प्रतिनियुक्ति पर पीएमओ में तैनात है। पूर्व में हरिद्वार और नैनीताल जनपदों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का कार्यकाल संभाल चुकी है। उन्होंने हरिद्वार में कई उल्लेखनीय कार्य किए। कांवड़ मेले तथा महिला सुरक्षा संबंधी मामलों में शानदार कार्य करके अपनी काबलियत को दर्शाया है। स्वीटी अग्रवाल की गिनती ईमानदार और तेज तर्रार पुलिस अफसरों में की जाती है। माता ऊषा देवी का निधन अपूर्णीय क्षति है। न्यूज 127 उनको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है। भगवान से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता है। तथा शोकाकुल परिवार को मातृ शोक को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना ईश्वर से करता है।

इस दौरान स्वीटी अग्रवाल की सभी तीनों बहनें, सगे संबंधी, आईटीबीपी के अपर पुलिस महानिदेशक संजय गुंज्याल, आईजी कुमाऊँ मंडल रिद्धिम अग्रवाल, आईजी एसडीआरएफ अरुण मोहन जोशी, उत्तराखंड सरकार के पूर्व दर्जाधारी मंत्री संजय पालीवाल, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष कमल जोरा, प्रेस क्लब के महामंत्री दीपक मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष संजय आर्य, सुनील दत्त पांडेय, वरिष्ठ पत्रकार कुणाल दरगान, सागर जोशी, रोहित सिखौला, रविंद्र पाल सिंह, संजय चौहान, हरिद्वार के कोतवाल रितेश शाह, उत्तरकाशी की कोतवाल भावना कैंथोला, कनखल के थाना अध्यक्ष चंद्र मोहन सिंह आदि मौजूद रहे।