मस्जिद में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या से सनसनी, बेटे ने बतायी पुलिस को ये बात




Listen to this article

योगेश शर्मा.
शुक्रवार की सुबह खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शेखपैन में स्थित मस्जिद में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना से मौके पर सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर जिलाधिकारी सीपी सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार मौके पर पहुंचे। बाद में आईजी प्रवीण कुमार के भी मौके पर पहुंचने की बात कही गई है।

जानकारी के अनुसार मोहल्ला शेखपैन बाड़ा निवासी इदरीश (65) पुत्र अब्दुल गफूर शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे मोहल्ला स्थित मस्जिद में नमाज पढ़ने गए थे। इसी दौरान पांच से छह लोग भी मस्जिद में आए और उनमें से एक ने इदरीश पर गोलियां बरसा दीं।

बताया गया कि इसमें एक गोली इदरीश की छाती और एक दाहिने हाथ में लगी। गोली लगने के बाद इदरीश लहूलुहान होकर वहीं गिर गया। इदरीश के बेटे आस मोहम्मद का आरोप है कि पुरानी रंजिश के चलते उसके पिता की हत्या को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने शव को पोटमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस के मुताबिक परिजनों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है, जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर घटना का खुलासा किया जाएगा।