नवीन चौहान.
एक किशोर की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के समय उसका भाई भी वहीं पर मौजूद था। पुलिस इस मामले में जांच कर घटना का खुलासा करने में जुट गई है।
घटना मेरठ जनपद के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की है। यहां रिहान गार्डन के पास एक किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी लगने पर पुलिस पहुंची और जांच शुरू कर दी।
मृतक का नाम उवेश बताया गया है, वह अपने बड़े भाई सुहेल के साथ घर से 100 मीटर दूर दीवार पर बैठा हुआ था। पीड़ित परिवार का आरोप है कि बदमाशों ने उवेश को गोली मारकर हत्या की।
पुलिस इस मामले में सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। पुलिस ने अपने शक के दायरे में उवेश के भाई को भी रखा है।
पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है, जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।




