मंगलौर में सनसनीखेज वारदात, युवक की गला रेत कर हत्या




Listen to this article


न्यूज127
हरिद्वार के मंगलौर में बकरीद के दिन युवक की हत्या से सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल, एसपी देहात शेखर सुयाल समेत तमाम अधिकारी हत्या के उचित कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रहे है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। प्रथमदृष्टया हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताया जा रहा है। हत्या करने के बाद आरोपी खुद कोतवाली पुलिस के पास पहुंचा। घटना कोतवाली मंगलौर क्षेत्र की है।
7 जून 2025 की सुबह मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पठानपुरा में एक युवक की लहूलुहान हालत में शव सड़क से बरामद हुआ। मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक का नाम साहिल पुत्र शमीम ने बीच सड़क पर रियासत पुत्र शौकत निवासी पठानपुरा की गला रेत कर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी स्वयं ही कोतवाली पुलिस के पास पहुंच गया। पुलिा को पता चला कि आरोपी के पुत्र की एक साल पूर्व नहर में डुूबने से मौत हो गई थी। लेकिन पिता का शक था कि साहिल ने उसे डुबाकर मारा है। इस शक के चलते आरोपी ने उसकी हत्या की है।पुलिस हत्या के कारणों का बारीकी से पता लगाने का प्रयास कर रही है।