भाजपा से निष्कासित पूर्व विधायक सुरेश राठौर की कथित पत्नी उर्मिला के संगीन आरोप




Listen to this article


न्यूज127
भाजपा से निष्कासित पूर्व विधायक सुरेश राठौर की पत्नी होने का दावा करने वाली उर्मिला सनावर ने संगीन आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया है।
उर्मिला ने वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और धाकड़ा धाकी से गुहार लगाते हुए कहा कि मुझे सुरेश राठौर से न्याय नही मिला तो मैं आत्मदाह कर लूंगी। आरोप लगाया कि वह कई सालों से शारीरिक, मानसिक उत्पीड़न कर रहा है। उसने मुझे कही का नही छोड़ा है।
आरोप लगाते हुए कहा कि सुरेश राठौर ने मीडिया के सामने मुझे अपनी पत्नी बताया। लेकिन अब कहता है कि मेरी एक ही पत्नी राजेंद्र कौर है। उसके लिए सिंदूर एक खिलौना है। उसने औरतों को खिलौना समझा हुआ है।