नगर निगम अभद्रता प्रकरण पर संजीदा, पुलिस करेगी आरोपी की तलाश




Listen to this article

हरिद्वार।
कनखल क्षेत्र के लाटोवाली स्थान पर दीवार पर लिखी गई आपत्तिजनक और अभद्र भाषा के मामले में नगर निगम हरिद्वार ने सख्त रुख अपनाते हुए संबंधित थाने में तहरीर दर्ज करा दी है। नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि स्वच्छता के संदेश की आड़ में आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग पूरी तरह अस्वीकार्य है और इस तरह की किसी भी गतिविधि का नगर निगम से कोई संबंध नहीं है।
नगर निगम के संज्ञान में आया था कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गंदगी न करने के संदेश के साथ अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हुए दीवार पर लेखन किया गया, जिसके नीचे भ्रामक रूप से “नगर निगम हरिद्वार” अंकित किया गया था। सूचना मिलते ही नगर निगम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त आपत्तिजनक लेखन को तत्काल हटवा दिया, ताकि किसी भी प्रकार की गलतफहमी और जनभावनाओं को ठेस पहुंचने से रोका जा सके।
मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य सफाई निरीक्षक श्रीकांत द्वारा संबंधित थाने में तहरीर दर्ज कराई गई है, जिससे प्रकरण की विधिवत जांच कर दोषियों की पहचान की जा सके।
नगर आयुक्त नंदन कुमार ने पहले ही मामले की जांच के निर्देश जारी कर दिए हैं। नगर निगम की टीम आसपास के क्षेत्र के लोगों से पूछताछ कर रही है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि दोषियों की पहचान होते ही उनके खिलाफ नियमानुसार कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही आमजन से अपील की गई है कि यदि किसी के पास इस घटना से संबंधित कोई भी जानकारी हो, तो वह नगर निगम या पुलिस को अवगत कराए।