पथ प्रवाह, हरिद्वार।
पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष स्वामी यतीश्वरानंद ने जमालपुर कलां और आसपास की कॉलोनियों में सीवर लाइन बिछाने को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि बढ़ती जनसंख्या और कॉलोनियों के विस्तार के कारण क्षेत्र में सीवर लाइन की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही है, जिसे लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी प्रदान की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनहित की समस्या पर गंभीरता दिखाते हुए त्वरित आदेश जारी कर दिए।
स्वामी यतीश्वरानंद ने बताया कि समस्या की गंभीरता को समझते हुए मुख्यमंत्री धामी ने मौके पर ही सचिव पेयजल को तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दे दिए। उन्होंने इसे जनहित में लिया गया ऐतिहासिक और त्वरित निर्णय बताया, जिससे हजारों लोगों को राहत मिलने वाली है।
उन्होंने कहा कि सरकार विकास और स्वच्छता से जुड़े मुद्दों पर पूरी संजीदगी से काम कर रही है और मुख्यमंत्री धामी की त्वरित कार्यशैली से जनता को वास्तविक लाभ मिल रहा है। स्वामी यतीश्वरानंद ने क्षेत्रवासियों की ओर से मुख्यमंत्री का आभार जताया।
सीएम पुष्कर सिंह धामी के इस निर्णय के बाद जमालपुर कलां और आसपास की कॉलोनियों में उत्साह का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे समय से लंबित यह कार्य अब शुरू होने की उम्मीद जग गई है, जिससे स्वच्छता व्यवस्था मजबूत होगी और क्षेत्र का व्यवस्थित विकास सुनिश्चित होगा।



